दस हजार असाक्षर 19 मार्च को देंगे परीक्षा,तैयारी को लेकर हुई बैठक
नौगांव।नव साक्षर भारत अभियान के तहत शहरों गांवों में अक्षर साथी के रूप में स्वयं सेवक असाक्षरों को साक्षर बनाने के अभियान में लगे हुए हैं। इन असाक्षरों का मूल्यांकन 19 मार्च को होना है।
बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि जिला समन्वयक आरपी लखेर के निर्देशन एवम् जिला सह समन्वयक शफीक अहमद के मार्गदर्शन में नौगांव विकासखंड में साक्षरता अभियान गति पकड़े हुए है।19 मार्च को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर बीते रोज ब्लॉक सह समन्वयक महेंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र के सभागार में किया गया।जिसमे परीक्षा को लेकर हुईं तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक निर्देशों से संकुल सह समन्वयकों को अवगत कराया गया। उक्त परीक्षा में नौगांव विकासखंड के दस हजार दो सौ सत्तर असाक्षत शामिल होंगे।श्री दीक्षित ने परीक्षा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले संकुल सह समन्वयक विवेक मिश्रा का सम्मान भी किया गया।बैठक का संचालन संतोष बाजपेयी ने किया।बैठक में एमआरसी श्रीमती शकीला खान,संकुल सह समन्वयक श्रीमती रोली निगम,स्वामी सिंह परमार,बाबूराम अहिरवार सहित सभी संकुल सह समन्वयक मौजूद रहे।
No comments