लाड़ली बहनों के सहयोग के लिए सभी वार्डों में लगेगें शिविर 21 मार्च को वार्ड 37 से अर्चना गुड्डू सिंह करेंगी शुभारंभ
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में घोषित की गई लाड़ली बहना योजना के तहत सभी लाड़ली बहनों के सहयोग में कमर कस कर मैदान में उतर कर काम करने का निर्णय लिया है। दोनों भाजपा नेता छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस योजना की सत प्रतिशत सफलता के लिए काम करने के उद्देश्य से छतरपुर शहर के सभी 40 वार्डों में विशेष शिविरों का आयोजन करेंगे, जिसमें लाड़ली बहनों के समय पर केवाईसी तो करवाये ही जाएंगे साथ ही मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के काम भी इन शिविरों के माध्यम से निपटाने का प्रयास करेंगे।
हमेशा आम जनता के लिए 24 घंटे 365 दिन काम करने वाले भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं अर्चना गुड्डू सिंह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मध्यम वर्गीय महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है, सरकार चाहती है कि कोई भी पात्र लाड़ली बहन इस योजना से वंचित न रहे इसके लिए शासन स्तर पर तो प्रयास किये ही जा रहे हैं साथ ही जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों भाजपा नेताओं ने लाड़ली बहनों के सहयोग के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह शिविर छतरपुर नगर के सभी 40 वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों की शुरूआत नवरात्रि के पूर्व 21 मार्च को की जाएगी। 21 मार्च को पहला शिविर वार्ड क्रमांक 37 में छात्रावास प्रांगण में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इस शिविर में विशेष प्रशिक्षित लोगों की टीम मौजूद रहेगी जो महिलाओं के केवाईसी करवाने में सहयोग करेगी साथ ही इस शिविर के माध्यम से जनहितेषी योजनाओं के आवेदन भी मौके पर ही ऑनलाईन किये जाएंगे ताकि पात्र महिलाओं को योजना के लाभ के लिए परेशान न होना पड़े और शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक पात्र लाड़ली बहन को शासन की योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए लाड़ली बहनों द्वारा सौंपे जा रहे रक्षा सूत्र भी एकत्रित किए जाएंगे जिन्हें बाद में अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया जाएगा।
No comments