संबंल एवं संनिर्माण कर्मकार हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित 275 हितग्राहियों के खाते में 6.26 करोड़ राशि हुई जमा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण शनिवार को मऊगंज रीवा से आयोजित ऑनलाइन से किया। जिसमें छतरपुर जिले के संबंल योजनांतर्गत 252 हितग्राहियों को 5.76 करोड़ एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि सहायता राशि उनके खाते में सिंगल क्लिक से जमा हुई।
No comments