श्री राम नवमी महामहोत्सव की तैयारियां हुई पूर्ण, 30 मार्च को निकलेगी विशाल शोभायात्रा
श्री राम नवमी महामहोत्सव की तैयारियां हुई पूर्ण 30 मार्च को निकलेगी
विशाल शोभायात्रा
रियासत कालीन दिव्य राम रथ पर होंगे श्री राम के दर्शन
छतरपुर, श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में विगत 17 वर्षों से निकाली
जा रही अखिल ब्रह्माण्ड नायक, जानकी बल्लभ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री
राम की विशाल दिव्य शोभायात्रा के 18 वे आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली
गई है । अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम प्रभु
के जन्मदिवस पर पूरे नगर प्रतिपदा के दिन से ही दुल्हन की तरह सजाया दिया
गया था । नौ दिनों तक पूरे शहर में नौ रात्रि में जगदम्बा की आराधना के
साथ प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं ।
दूर दराज से लोग शहर सजावट देखने देर रात तक परिवार के साथ घूमते रहते
हैं । जगह-जगह राम दरबार की झांकियां सजाई गई है । श्री राम दरबार के
पंडालों में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आदि कई
धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । बड़ी संख्या में
श्रद्धालु देर रात तक धार्मिक पंडालों में भक्ति रस में डूबे रहते हैं ।
30 मार्च को निकलेगी शोभायात्रा
श्री राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा के पूर्व प्रातः 10:30 बजे
से श्री राम चरित मानस प्रांगण में श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति द्वारा
प्रभु श्री राम चंद्र जी के जन्म की लीला का मंचन होगा । मंचीय लीला में
भगवान विष्णु के दसावतारों की अद्भुत झांकियों के दर्शन कराए जाएंगे ।
12 बजे होंगे प्रकट कृपाला
मंचीय लीला का मंचन श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति द्वारा किया जाएगा ।
लीला के माध्यम से जब समस्त देवता त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए करुण
पुकार करेंगे तब दोपहर ठीक 12:00 बजे प्रभु श्री राम का धरती पर जन्म
होगा । जन्म की लीला के पश्चात प्रभु के बाल स्वरूप की महा आरती एवं नगर
वासियों को बधाई के उपरांत श्री राम सेवा समिति के तत्वधान में विशाल
शोभायात्रा श्री राम चरित मानस प्रांगण से शुभारंभ होगा । जो गांधी चौक
बाजार, महल रोड, छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, मऊ दरवाजा,
हटवारा होते हुए गांधी चौक बाजार स्थित श्री राम दरबार पर दिव्य राम रथ
की महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया जाएगा ।
शोभायात्रा में होंगी अद्भुत झाकियां
समिति के संस्थापक सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में
कुछ अलग अद्भुत झांकियां के दर्शन नगर वासियों को देखने मिलेंगे । इस
शोभायात्रा में विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश की झांकी शोभा यात्रा की
अगवानी करेगी उसके बाद विशाल शोभायात्रा का क्रम प्रारंभ होगा ।
शोभायात्रा में अद्भुत झांकियों के साथ अखाड़े, और बैंड आकर्षक रहेंगे ।
हजारों की संख्या में मातृ शक्तियां पारंपरिक भारतीय परिधान में नृत्य
करते हुए आगे चलेगी । जिसमें कई घोड़े डीजे बैंड ढोल अडब्बी धमाल अखाड़े
छतरपुर के कई मंदिरों की झांकियां इस शोभायात्रा को रोचक बनाएंगे जिसमें
हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले लेंगे ।
समिति की अपील
श्री राम सेवा समिति ने सभी नगर वासियों से 30 मार्च को अपने-अपने
प्रतिष्ठान दुकानें बंद रखने की अपील की है । साथ ही समिति के संयोजक
राकेश तिवारी ने समस्त सनातनी बंधुओं से निवेदन किया है कि श्री राम जैसे
मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्मदिवस पर मर्यादित रहते हुए शोभायात्रा का आनंद
लें । किसी भी प्रकार का नशा आदि करके न आएं । तथा इस शोभायात्रा में
सपरिवार शामिल होने की अपील की है तथा इस शोभायात्रा को निर्विघ्न में
सफल बनाने का आग्रह किया है |
इस वर्ष भगवान श्री राम का दिव्य रथ को बहुत ही भव्य स्वरूप
दिया गया है । श्री राम रियासत कालीन दिव्य रथ में विराजमान होकर नगर
विशाल शोभायात्रा
रियासत कालीन दिव्य राम रथ पर होंगे श्री राम के दर्शन
छतरपुर, श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में विगत 17 वर्षों से निकाली
जा रही अखिल ब्रह्माण्ड नायक, जानकी बल्लभ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री
राम की विशाल दिव्य शोभायात्रा के 18 वे आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली
गई है । अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम प्रभु
के जन्मदिवस पर पूरे नगर प्रतिपदा के दिन से ही दुल्हन की तरह सजाया दिया
गया था । नौ दिनों तक पूरे शहर में नौ रात्रि में जगदम्बा की आराधना के
साथ प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं ।
दूर दराज से लोग शहर सजावट देखने देर रात तक परिवार के साथ घूमते रहते
हैं । जगह-जगह राम दरबार की झांकियां सजाई गई है । श्री राम दरबार के
पंडालों में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आदि कई
धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । बड़ी संख्या में
श्रद्धालु देर रात तक धार्मिक पंडालों में भक्ति रस में डूबे रहते हैं ।
30 मार्च को निकलेगी शोभायात्रा
श्री राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा के पूर्व प्रातः 10:30 बजे
से श्री राम चरित मानस प्रांगण में श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति द्वारा
प्रभु श्री राम चंद्र जी के जन्म की लीला का मंचन होगा । मंचीय लीला में
भगवान विष्णु के दसावतारों की अद्भुत झांकियों के दर्शन कराए जाएंगे ।
12 बजे होंगे प्रकट कृपाला
मंचीय लीला का मंचन श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति द्वारा किया जाएगा ।
लीला के माध्यम से जब समस्त देवता त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए करुण
पुकार करेंगे तब दोपहर ठीक 12:00 बजे प्रभु श्री राम का धरती पर जन्म
होगा । जन्म की लीला के पश्चात प्रभु के बाल स्वरूप की महा आरती एवं नगर
वासियों को बधाई के उपरांत श्री राम सेवा समिति के तत्वधान में विशाल
शोभायात्रा श्री राम चरित मानस प्रांगण से शुभारंभ होगा । जो गांधी चौक
बाजार, महल रोड, छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, मऊ दरवाजा,
हटवारा होते हुए गांधी चौक बाजार स्थित श्री राम दरबार पर दिव्य राम रथ
की महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया जाएगा ।
शोभायात्रा में होंगी अद्भुत झाकियां
समिति के संस्थापक सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में
कुछ अलग अद्भुत झांकियां के दर्शन नगर वासियों को देखने मिलेंगे । इस
शोभायात्रा में विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश की झांकी शोभा यात्रा की
अगवानी करेगी उसके बाद विशाल शोभायात्रा का क्रम प्रारंभ होगा ।
शोभायात्रा में अद्भुत झांकियों के साथ अखाड़े, और बैंड आकर्षक रहेंगे ।
हजारों की संख्या में मातृ शक्तियां पारंपरिक भारतीय परिधान में नृत्य
करते हुए आगे चलेगी । जिसमें कई घोड़े डीजे बैंड ढोल अडब्बी धमाल अखाड़े
छतरपुर के कई मंदिरों की झांकियां इस शोभायात्रा को रोचक बनाएंगे जिसमें
हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले लेंगे ।
समिति की अपील
श्री राम सेवा समिति ने सभी नगर वासियों से 30 मार्च को अपने-अपने
प्रतिष्ठान दुकानें बंद रखने की अपील की है । साथ ही समिति के संयोजक
राकेश तिवारी ने समस्त सनातनी बंधुओं से निवेदन किया है कि श्री राम जैसे
मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्मदिवस पर मर्यादित रहते हुए शोभायात्रा का आनंद
लें । किसी भी प्रकार का नशा आदि करके न आएं । तथा इस शोभायात्रा में
सपरिवार शामिल होने की अपील की है तथा इस शोभायात्रा को निर्विघ्न में
सफल बनाने का आग्रह किया है |
इस वर्ष भगवान श्री राम का दिव्य रथ को बहुत ही भव्य स्वरूप
दिया गया है । श्री राम रियासत कालीन दिव्य रथ में विराजमान होकर नगर
भ्रमण करेंगे आप सभी सपरिवार श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें
No comments