ads header

Breaking News

हर शुक्रवार शाम 4 से 6 बजे तक शिक्षा विभाग सुनेगा समस्याएं डिप्रेशन वालों को आनंद विभाग करे मोटिवेट जनसुनवाई में मिले 53 आवेदन

 कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 53 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जीआर ने शिक्षा विभाग से जुड़े आवेदन जनसुनवाई मंे आने पर शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4 से 6 बजे तक विभाग में ही लोगों की समस्याओं को सुनकर तथ्यात्मक समाधान करें। कलेक्टर ने दिमागी रूप से स्थिर नहीं रहने अथवा डिप्रेशन के शिकार हो जाने वाले व्यक्तियों को मोटिवेट करने तथा उनमें सकारात्मक ऊर्जा जाग्रत करने उनकी काउंसलिंग करते हुए आनंद विभाग को ऐसे व्यक्तियों को मार्गदर्शन, समझाइस अथवा कार्यशाला के माध्यम से मोटिवेट करने के निर्देश दिए।  
जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, खाद्य, श्रम, मत्स्य, सामाजिक न्याय, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।


No comments