खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा जी के आवाहन पर आज 63 वे दिन स्वछता अभियान
ग्रीन खजुराहो क्लीन खजुराहो क़ी टीम में बृहत ऊर्जा का संचालन प्रेम सागर तालाब के सफाई एवं बृक्षारोपण के कार्यक्रम में देखा गया | टीम के सक्रिय कार्यकर्त्ता भा ज पा के वरिष्ठ नेता पंडित सुधीर शर्मा होटल एसोसिएशन के अविनाश तिवारी, पत्रकार संघ के देवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मान्यनीय मुख्य मंत्री, G 20 सम्मलेन में पधारे सांस्कृतिक राजदूतों, खजुराहो लिटरेचर फेस्टिवल में पधारे लेखकों एवं पर्यवारण मंत्री, तथा खजुराहो डांस फेस्टिवल में पधारे देश विदेश के कलाकारों ने खजुराहो कि स्वछता टीम का उत्साह वर्धन एवं साधुवाद देकर हमें इस मिशन को निरंतर कार्यरत करने की शक्ति एक बार फिर भगवान मतँगेश्वर से आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुई है | आज की कार्यशाला में श्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में होटल ललित की टीम, दद्दा जी इंटरनेशनल कळचर सेंटर, सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल, मतँगेश्वर सेवा समिति, पर्यटक सहायक के सदस्यों एवं परशुराम राम तिवारी, सुरेन्द्र गुप्ता, अभिजीत ओस्माण्ड , उवेश खान आदि ने श्रम दान किया |
No comments