ads header

Breaking News

नवरात्रि एवं श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सदस्यों द्वारा हर घर भगवा

 नवरात्रि एवं श्री रामनवमी के  उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सदस्यों द्वारा हर घर भगवा का आरंभ करते हुये शहर  के बस्ती वाले इलाकों (जहा कोई सजावट नहीं थी) में घर घर जाकर भगवा ध्वज दिया, एवं पूरी बस्ती को भगवामय करने का आवाहन किया। शहर को भगवा के रंग में रंगने का प्रयत्न किया गया,राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार ने समाज  के हर वर्ग के लोगों को सन्देश दिया की हमें अपने शहर को भगवा के रंग में रंगे एवं प्रभू श्री राम के प्रती अपनी आस्था को प्रदर्शित करके,प्रसन्नचित होकर रामनवमी के त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाये,इस सिलसिले में शहर से सटे बस्ती के इलाके देरी रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,हनुमान टोरिया,स्टेशन रोड इत्यादि पर जाकर भगवा ध्वज भेंट किया गया,और लोगो को आने वाले रामनवमी के त्योहार में बड़चड़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया गया,सनातन वाहिनी के सभी सद्स्य जिसमें गौरी तिवारी,शान्तनु ताम्रकार,लकी सोनी, शांतानु ताम्रकार,आयुष पाराशर, अनिकेत रावत,सोनू सोनी,जतिन सोनी,इत्यादि शामिल रहे,इस आयोजन में शहर के विधायक श्री आलोक चतुर्वेदी पज्जन चाचा जी द्वारा भगवा ध्वज भेंट कर सहयोग किया गया।



No comments