प्रधानमंत्री जनऔषधि दिवस का अनुराग सिटी सेंटर में केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ मरीजों के लिए वरदान बन रही प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि योजना- अर्चना सिंह
छतरपुर। केंद्र सरकार गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों और कल्याण को ध्यान में रखते हुए सस्ती दवा और इलाज मुहैया कराने पर विशेष जोर दे रही है इसी कड़ी में जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के लाभ और इसकी मुख्य विशेषता और उपलब्धियों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सकेगी। इसी कार्यक्रम में आज छतरपुर जिले में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर एक कार्यक्रम रखा और जेनेरिक दवा के बारे में जानकारी साझा की केंद्रीय मंत्री ने ना सिर्फ मेडिकल स्टोर का जायजा लिया बल्कि जेनेरिक दवाओं को उतना ही उपयुक्त बताया जितनी प्राइवेट बाजार में मिलने वाली महंगी दवाई है अंकुर पंडित दबाव के बारे में धारणा या झूठ फैलाया जाता है कि यह प्राइवेट मिलने वाली दवा जो काफी महंगी होती है उनके मुकाबले कम असर करती है लेकिन हम एक ऐसे व्यक्ति से मिले जो खुद 74 वर्ष के बुजुर्ग हैं और अपने मानसिक रोगी बेटे के लिए हर माह मात्र ₹100 की दवाई लेकर यहां से जाते हैं जो कि यह दवा प्राइवेट मेडिकल स्टोर में 1000 से ज्यादा की पड़ती है प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का शुभारंभ शहर के अनुराग सिटी सेंटर मॉल में हुआ इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं डॉ दिनेश तिवारी जिला संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदस्यों एवं डॉ डीके सिंह गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर मौजूद रहे।
No comments