ads header

Breaking News

महिलाओं ने राधा कृष्ण संग खेली फूलों की होली

 महिलाओं ने राधा कृष्ण संग खेली फूलों की होली

ललिता यादव ने संगीत की ताल पर बरसाए रंग और गुलाल
छतरपुर, 15 मार्च । 
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने आज होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण के संग फूलों की होली खेलते हुए महिलाओं पर जमकर रंग और गुलाल बरसाया। संगीत की धुन पर राधा कृष्ण के साथ मनोहारी नृत्य की प्रस्तुतियां आर्कषण का केंद्र रही। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, एसपी सचिन शर्मा, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह, एडीपीओ केके गौतम सहित शहर की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई।
नारायणपुरा रोड पर स्थित महाराजा गार्डन में पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने इस समारोह में शहर की सभी महिलाओं को आमंत्रित किया था। समारोह में आर्केस्ट्रा की धुन पर महिलाओं पर फूलों की बौछार की गई। इसके साथ ही जमकर रंग और गुलाल भी उड़ा। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल लगाई। समारोह में मथुरा से विश्ेाष रूप से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण के रूप में नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी। इसे देखकर समारोह में शामिल महिलाएं अपने आप को रोक नहीं पाई और राधा कृष्ण के साथ होली नृत्य करते हुए झूमने-नाचने लगीं। पूृर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव सहित अनेक महिलाओं ने खुद होली के गीत गाकर माहौल को रंगों से सरोबार कर दिया। 




No comments