टैक्स बार एंड प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का छिंदवाड़ा में नेशनल सेमीनार समपन्न, जिला प्रतिनिधियों ने की सहभागिता
छतरपुर। छतरपुर टैक्स बार एंड प्रैक्टिशनर्स एसोसियेशन का नेशनल सेमीनार छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया। इस सेमीनार में छतरपुर टैक्स बार एंड प्रैक्टिशनर्स एसोसियेशन की ओर से प्रतिनिधि के रूप मे वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुप्ता, एड. संजय नामदेव, एड. संजय मिश्रा,एड. विक्रांत रेजा एवं एड. निरंकार चौरसिया ने हिस्सा लिया। छिंदवाड़ा में आयुक्त लोकेश जाटव के नाम से मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के माननीय अध्यक्ष अश्विन लखोटिया को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की है कि छतरपुर वाणिज्यकर कार्यालय में सहायक आयुक्त वाणिज्यकर अर्थात डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स का पद सृजित होना चाहिए। इसके अलावा छतरपुर में ही कैम्प लगाकर सुनवाई की जाए। उल्लेखनीय हैं की छतरपुर वृत्त में 6200, नौगांव वृत्त में 2300 कुल मिलाकर 8500 रजिस्टर्ड डीलर हैं। केवल एक सीटीओ के द्वारा इतनी बड़ी संख्या को मैनेज करना संभव नहीं है। न्याय हित में छतरपुर में एक सहायक आयुक्त वाणिज्यकर का पद सृजित कर शीघ्र ही पदस्थापना होनी चाहिए। मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार के ज्वाइंट सेक्रेटरी एड संतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक आयुक्त वाणिज्यकर का पद सृजित होने पर एवं अपील के कैंप छतरपुर में लगाकर सुनवाई करने से छतरपुर वृत्त, नौगांव वृत, पन्ना वृत्त एवम टीकमगढ़ वृत के व्यापारियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही छोटे-छोटे कार्यों के लिए सागर नहीं भागना पड़ेगा।-
No comments