ads header

Breaking News

देर रात तक जमी रही काव्य की महफिल

 छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान एवं राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से छत्रसाल शौर्य पीठ मऊसहानियां में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर नगर पालिका की अध्यक्ष ज्योति चौरसिया शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भालचन्द्र नातू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, नौगांव नपाध्यक्ष अनूप तिवारी, संस्थान के अध्यक्ष राकेश शुक्ला राधे, पूर्व अध्यक्ष भगवतशरण अग्रवाल, सचिव कमलेश अहिरवार, संरक्षक गोविंद ङ्क्षसह बुन्देला, समाजसेविका नंदिता पाठक, पप्पू चौरसिया, जयराम चतुर्वेदी तथा वंदना बुन्देला मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से महाराजा छत्रसाल को पुष्प भेंट करते हुए हुई। उपस्थित अतिथियों और कवियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष राकेश शुक्ला राधे ने किया। कवि सम्मलेन में सुदीप भोला, मनवीर मधुर, अभिराम पाठक, नम्रता जैन तथा सुमित ओरछा की ओर से एक से बढ़कर एक वीर गाथा की कविताएं प्रस्तुत की गईं। वहीं सुदीप भोला ने हास्य एवं व्यंग्य से सबको गुदगुदाया। यह कवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के जयदेव सिंह बुन्देला, धीरेन्द्र शिवहरे, अनिल अग्रवाल, सुशील वैद्य, सरपंच अप्पूराजा सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 


No comments