युवा कांग्रेस के बिजावर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न मोहम्मद अली भारतीय को कांग्रेस उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव पारित
बिजावर। आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्यों की बैठक विधानसभा अध्यक्ष मूलचंद्र राजपूत के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में ग्राम अमरौनिया के विनोद आदिवासी ने युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वर्तमान में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय को कांगे्रस से विधानसभा उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन 82 गांव के उपस्थित सदस्यों ने किया जिस कारण प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को भेजा गया है। युवा कांग्रेस के बिजावर विधानसभा उपाध्यक्ष मूलचंद्र राजपूत ने बताया कि मोहम्मद अली भारतीय द्वारा युवा कांग्र्रेस के प्रदेश सचिव पद रहते हुए बिजावर विधानसभा में वर्ष 2018 में तीन हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा था। दलित एवं आदिवासी समाज में उनकी मजबूत पकड़ है जमीन से जुड़े युवा नेता है जनसमस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा सडक़ पर आकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है। इस बार ऐसी में बैठकर काम करने वाला नेता नहीं चलेगा लगातार 20 वर्षो से पार्टी की बिजावर विधानसभा में हार हुयी है। इसलिए इस बार मोहम्मद अली भारतीय को उम्मीदबार बनाये जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक मेंं ज्योति अहिरवार ईशानगर, काशीराम पटेल गुडपारा, जीवन यादव वांदनी, रामाधीन अहिरवार ग्राम दिदौनिया, रामलाल कुशवहा ग्राम सांदनी, अजमत खान महुआझाला, धनीराम आदिवासी किशनगढ़, मातादीन कोंदर ग्राम अतरार सहित 82 गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए।
No comments