प्रोण् बहादुर सिंह परमार को मिला विद्वत सम्मान
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक व बुंदेली साहित्यकार प्रोण् बहादुर सिंह परमार को हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा विद्वत सम्मान प्रदान किया। बुधवार को प्रयागराज में हिंदुस्तानी एकेडमी का 96 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रोण् बहादुर सिंह परमार को विद्वत सम्मान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेतए राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोण् सीमा सिंहए अकादमी के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह ने यह सम्मान प्रदान किया। भाषा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रणाधीन हिंदुस्तानी अकादमी ने यह पुरस्कार प्रोण् बहादुर सिंह परमार द्वारा बुंदेली साहित्य के योगदान के लिए प्रदान किया। प्रोण् बहादुर सिंह परमार को विद्वत सम्मान प्रदान किए जाने पर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोण् टीआर थापकए कुलसचिव डॉण् एसडी चतुर्वेदी ने कहा कि यह बुंदेली भाषा का सम्मान है। इससे बुंदेली भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव मिला है। पूर्व कुलसचिव डॉण् जेपी मिश्राए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉण् पुष्पा दुबे ने कहा कि डॉण् परमार के सम्मान से बुंदेली भाषा सम्मानित हुई है।
No comments