ads header

Breaking News

*संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस ने की पौधों की देखभाल*

 आज सुबह संगम सेवालय की टीम ट्री एम्बुलेंस के द्वारा न्यू कॉलोनी मे अपने द्वारा बनाये गए संगम पार्क में पौधों की देखभाल की पहले पौधों के चारो ओर की खरपतवार हटाई गई फिर पौधों के चारों ओर गुड़ाई की गई और उनमें पानी डाला गया संगम सेवालय के सदस्य देवकीनंदन साहू जी ने बताया कि इस पार्क में हमने 55 पौधे बरसात के समय रोपे थे जिनकी निरन्तर देखभाल के कारण सभी पौधे जीवित है हमारी टीम का उद्देश्य शहर को हरा भरा करना है आज विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, सुनीता पथोरिया,हरेंद्र सिंह चंदेल,शिवम तिवारी, दिल्लराम अहिरवार, देवेन्द्र सेन,यादवजी,रागी अवस्थी, समर्थ सेन,देवकीनंदन साहू,प्रमोद रैकवार, जीतेन्द्र शर्मा,गौतम उपस्थित रहे,पौधसेवा के बाद सभी सदस्यों ने समाजसेवी जुगल गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन रखा ओर उन्हें श्रद्धांजलि





No comments