बुंदेलखंड एकता मंच ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिमा स्थापित करने की उठाई मांग
छतरपुर। बुंदेलखंड एकता मंच ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय परिसर में महाराज भवानी सिंह एवं विश्वनाथ सिंह जू देव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।
बुंदेलखंड एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष पीएस बुंदेला ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, महाराज भवानी सिंह एवं महाराजा विश्वनाथ सिंह जू देव ने छतरपुर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये है। जैसे कि महाराजा कॉलेज और खेल मैदान के लिये जमींन देकर मुख्य भवन का निर्माण कराया, मिशन हॉस्पिटल एवं बस स्टैंड पर सराय की स्थापना का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही अन्य सामाजिक उत्थान के लिए जमींन दान में दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिला सचिव अजय सिंह, सत्येंद्र सिंह बुंदेला, रामकुमार मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह बुदेला, शैलेंद्र सिंह, मनोज खरे, बृजेंद्र सिंह बुंदेला, मुलायम सिंह बुंदेला, हरप्रताप सिंह बुंदेला, सतेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, विनय मिश्रा, राजेंद्र सिंह, मुलायम सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments