ads header

Breaking News

यूथ महापंचायत में युवा नीति लॉन्च का एमसीबीयू में हुआ लाइव प्रसारण युवा नीति को किया ससमारोह लांच एमसीबीयू की सोयल गोस्वामी राज्यस्तरीय विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित एमसीबीयू परिवार ने दी सोयल को बधाइयां

 छतरपुर।   प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यूथ महापंचायत में युवा नीति के लांच के अवसर पर 23 मार्च 23 को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के न्यू बॉटनी हाल में कुलपति प्रो टी आर थापक एवं कुलसचिव डा एसडी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।

      मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सहा प्रभारी श्री एनके पटेल के मुताबिक  भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इसके लाइव प्रसारण के अवसर पर एमसीबीयू, छतरपुर के न्यू बॉटनी हाल में कुलपतिजी, कुलसचिव, सहित यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के  स्वयं सेवक तथा छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

     भोपाल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के यंग एचिवर्स को आत्मीयता के साथ सम्मानित कर उन्हें अपनी बधाइयां और शुभकामनाएं दी।साथ ही प्रदेश की युवा नीति को समारोहपूर्वक लांच किया।इसी के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के आठ युवाओं को पहला राज्य स्तरीय विवेकानंद पुरस्कार प्रदान किए,जिसमें महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्विद्यालय, छतरपुर में एनएसएस की सक्रिय और कर्मठ  स्वयं सेविका और बीकॉम फाइनल की होनहार छात्रा कु सोयलपुरी गोस्वामी को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।सोयल को सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ 51 हजार रुपए की राशि भेंट की गई तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। मेधावी छात्रा सोयल ने अपने इस गौरवपूर्ण सम्मान को प्रोत्साहित करने वाली एक खास उपलब्धि बताया।सोयल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय गरिमामई आयोजन में मुख्यमंत्री जी द्वारा इस आत्मीय सम्मान से मेरे परिजनों, गुरुजनों, नगर , वाणिज्य विभाग और यूनिवर्सिटी का मान बढ़ा है, जिसकी मुझे हार्दिक प्रसन्नता है।

        एमसीबीयू के कुलपति प्रो टीआर थापक, कुलसचिव डा एसडी चतुर्वेदी, प्रति कुलपति एवं वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा डीपी शुक्ला,पूर्व कुलसचिव डा जेपी मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा आरके पांडे, आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक डा जेपी शाक्य, युवा उत्सव प्रभारी डा ममता बाजपेई , एनएसएस समन्वयक डा बीएस परमार,।जूलॉजी के वरिष्ठ प्राध्यापक डा एचएन खरे, अकादमिक प्रभारी डा बीपी सिंह गौर ,आईटी प्रभारी डा एचसी नायक आदि सभी यूटीडी परिवार ने  सोयल के शानदार सम्मान और यूनिवर्सिटी का सम्मान बढ़ाने पर अपनी असीम शुभकामनाएं दीं हैं।






No comments