महू कांड के मृतकों के लिए कांग्रेस ने की शोकसभा--
छतरपुर। इंदौर के महू में पिछले दिनों हुए जघन्य अपराध में मृतक लड़की और पीडि़त परिवार के लिए न्याय की मांग करते वक्त पुलिस की गोली लगने से मृत हुए युवक की आत्मा की शांति के लिए रविवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के निवास खेलग्राम में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित कांग्रेसियों ने दो मिनिट का मौन रखकर कर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से कामना की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल ने बताया कि महू के बडग़ोदा थाना अंतर्गत डोंगरगांव चौकी क्षेत्र में एक आदिवासी बेटी का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गई। इसके बाद जब आदिवासी समाज के लोग प्रदर्शन कर बेटी के लिए न्याय की मांग रहे थे तभी पुलिस ने उन पर गोलीबारी कर दी और एक अन्य आदिवासी युवक की मौत हो गई। दोनों मृतकों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक अलोक चतुर्वेदी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीडि़त परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पीडि़त परिवार को 5-5 लाख की सहायता राशि दी है। लखन पटेल ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर विराम लगाए अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी संतोष तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह, हाजी शहजाद अली सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments