डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने किया ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा
उप संचालक कृषि छतरपुर डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने किया ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा l भ्रमण किए गए ग्रामों में बंधा, गुणजनिया ,भोजपुरा, हरपुरा, वीरो,पिपरा, बमनी घाट , चमरौई तथा घिनौची शामिल है l इन गांव के भैरव अहिरवार, रामदयाल, गणेशा ,राम कुमार तथा शंकर लोधी से बातचीत की गई l फसलों में देखा गया कि गेहूं की फसल पूरी तरह विछ गई है, बालियां टूट गई हैं ,बाली लचक कर तेने से लगी हुई है तथा दाने झड़ गए हैं l कटी हुई फसल नीचे पड़ी है जो काली पड़ गई है l कई खेतों में पानी भर गया है तथा खेतों से बाहर बह रहा है l ऐसी हालत में हमारा अन्नदाता किसान बुरी तरह प्रकृति की मार से परेशान हैं l उप संचालक कृषि ने कृषकों को ढांढस बताते हुए कहा कि शासन के द्वारा आपके साथ उचित कार्यवाही की जावेगी l भ्रमण के साथ श्री जे पी मनिया प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बड़ा मलहरा भी साथ में रहे l
No comments