पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने नवनिर्वाचित विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों का किया सम्मान सेवा न्यास कार्यालय में दिनभर चली समीक्षा- योजना बैठक कार्यकर्ताओं को दिए गए नए महत्वपूर्ण दायित्व वार्षिक कार्यों की हुई समीक्षा बनी नई योजनाओं
सतना 5 मार्च! पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र के एक दिवसीय प्रवास में सेवा न्यास मुख्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा।
नवनिर्वाचित विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा, मनोहर बाधवानी, दीपक अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, संदीप जैन को सर्वप्रथम मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।साथ ही नवनिर्वाचित विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के समस्त पदाधिकारियों को मॉं अन्नपूर्णा का स्मृति चिन्ह, न्यास की पंचम पुस्तक, अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समीक्षा योजना बैठक में आये बहुमूल्य विचार
आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं का बिंदुवार न्यास कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया एवं भविष्य में होने वाली न्यास की गतिविधियों की रूपरेखा बनाई गई।
अभियान प्रमुखों को दिये गये दायित्व:
अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान, महिला स्वास्थ्य अभियान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, खेलकूद प्रकोष्ठ, मीडिया एवं सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, मेदांता निशुल्क चेक अप हेल्थ कैंप शिविर, कन्या पूजन, दीपोत्सव, कंबल बैंक अभियान की समीक्षा करते हुए नए कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपा गए।
सेवा न्यास के द्वारा किए जा रहे कार्यों की अभियान वार एवं जोन बार समीक्षा की गई।
*इनकी रही उपस्थिति *
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राजीव व्यास, मनीषा सिंह, अर्जुन तिवारी, कमलेश्वर अग्रवाल, अजय मिश्रा, सुनील यादव, शिवम् बढौलिया, महेन्द्र तिवारी, शीलम सैनी, नितिन मिश्रा, शिवा पटेल, गोपाल बाबा बाल्मीकि, मधु बाल्मीकि, अर्चना पटेल, रश्मि सैनी, अनिल सैनी आदि कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही
No comments