समस्या निवारण शिविर में भरे गए लाड़ली बहनों के फार्म गरीबों के सिर से आशियाने छीनना अच्छी बात नहीं: अर्चना गुड्डू सिंह
छतरपुर। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे जन समस्या निवारण शिविर में महिलाओं का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार को वार्ड क्रमांक 2 और 3 के संयुक्त शिविर में हजारों लाड़ली बहनों के न सिर्फ फार्म भरे गए ई-केवाईसी करवाये गये बल्कि मौके पर ही मौजूद बैंक टीम द्वारा महिलाओं के बैंक खाते भी खोले गए। यह शिविर वार्ड क्रमांक 2 में चंचल बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था।
भाजपा नेत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित हुईं लाड़ली बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक महिला को एक हजार रूपये महीना देने की जो योजना शुरू की है उससे हमारी बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी और अपनी बिटिया की विदाई में बगैर पुरूष सदस्यों से आर्थिक मदद लिए अपनी ओर से उसकी गांठ में कुछ न कुछ बांध पाएंगीं। उन्होंने कहा कि जब मैं 20 साल पहले कानपुर जैसे महानगर से बहू बनकर छतरपुर आई तब मैंने सोचा भी नहीं था कि यहां का पूरा शहर हमारा परिवार बन जाएगा और हमें पूरे विधानसभा क्षेत्र में बहू नहीं बल्कि बिटिया का दर्जा मिलेगा, लेकिन आप लोगों के स्नेह ने हमें यह महसूश ही नहीं होने दिया कि हम छतरपुर की बहू हैं। उन्होंने कहा कि हमने जबसे राजनीति में कदम रखा है हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद की मदद करना रहा है। हमारे घर पर खुला जन कार्यालय 24 घंटे लोगों की मदद में तत्पर रहता है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक जबसे चुने हैं वे हम लोगों की सुध लेने कभी हमारे वार्ड में नहीं आये। हम ऐसे विधायक से और क्या अपेक्षायें कर सकते हैं। इस पर अर्चना गुड्डू सिंह ने कहा कि उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए गरीबों को सम्मान से जिंदगी जीने के लिए हजारों आवास स्वीकृत किए थे लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने अपनी राजनैतिक खुन्नस के चलते जांच में आवास का मामला उलझा कर हजारों गरीबों के सिर से छत छीनने का पाप किया है ऐसे लोगों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा और उन्हें गरीबों की हाय जरूर लगेगी। आज के शिविर की सबसे खास विशेषता यह रही कि मौके पर ही महिलाओं के न सिर्फ ई-केवाईसी करवाये गये बल्कि उनके फार्म भरवाये गये और जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं खुले थे मौके पर ही बैंक की टीम को बुलाकर उनके खाते भी खुलवाये गये। एक ही स्थान पर इस तरह के अनूठे शिविर से महिलाओं को चिलचिलाती धूप में यहां वहां नहीं भटकना पड़ा और एक ही पंडाल के नीचे उनकी समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सका। बताते चलें कि लाड़ली बहनों की मदद के लिए मैदान में उतरी अर्चना गुड्डू सिंह लगातार वार्डों में शिविर आयोजित कर रही हैं उनका उद्देश्य केवल इतना है कि प्रत्येक पात्र महिला को समय पर शासन की योजना का पूरा लाभ मिल सके। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से मुख्यमंत्री के लिए रक्षा सूत्र भी प्राप्त किए और वचन दिया कि यह रक्षा सूत्र लाड़ली बहनों के भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को यह रक्षा सूत्र भोपाल में जाकर सौंपे जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में पार्षद धीरज गुप्ता, किन्ना बरार, अजय कबीर, पूर्व पार्षद पुष्पा चौरसिया, मंजू शुक्ला, द्रोपती कुशवाहा विनय पटैरिया, राघवेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रतीक खरे, ओमी कुशवाहा, दीपक दुबे, गोलू पाठक, नारायण द्विवेदी, कीर्ति वर्धन सिंह, रामेश्वर यादव, साहिल विश्वकर्मा, डीसी पाठक, रॉकी ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, आशीष पाठक, अश्वनी मिश्रा, जीतेन्द्र घोष, नितिन मिश्रा, लल्लू गुप्ता, ट्ंिकल नामदेव, कुलदीप राय, मोनू विश्वकर्मा, मधू खरे, बलजीत कौर, सैलजा सोनी, सुशीला चानना और गौरी तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वार्ड वासी व लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।
No comments