विधायकनिधि से सार्वजनिक शौचालयों का हुआ निर्माण
विधायकनिधि से सार्वजनिक शौचालयों का हुआ निर्माण
बाजार क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान: आलोक चतुर्वेदीछतरपुर। नगर के चौक बाजार, गल्लामण्डी क्षेत्र में वर्षों से स्थानीय व्यापारियों और खरीददारी करने वाले दुकानदारों को सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब आम जनता को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। रविवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इस व्यवसायिक क्षेत्र में विधायकनिधि से निर्मित कराए गए तीन सार्वजनिक शौचालयों का लोकार्पण करते हुए इन्हें जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय व्यापारी नगर पालिका से मांग कर रहे थे कि बाजार क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण कराया जाए ताकि यहां आने वाले लोगों एवं स्थानीय व्यापारियों को सुविधा मिल सके लेकिन विभिन्न कारणों के चलते इनका निर्माण नहीं हो पा रहा था। लगभग 6 माह पूर्व विधायकनिधि से आलोक चतुर्वेदी के द्वारा नगर पालिका को 10 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराई गई थी। इस राशि से गल्लामण्डी, पुराने शिक्षा विभाग के समीप, कोतवाली के समीप एवं हटवारा क्षेत्र में चार छोटे शौचालयों के निर्माण स्वीकृत कराए गए थे। नगर पालिका ने हटवारा क्षेत्र के शौचालय को छोड़कर शेष तीन शौचालयों के निर्माण पूरे कर दिए हैं। रविवार को विधायक ने इनका लोकार्पण करते हुए स्थानीय लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रभात अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सियाराम रावत, अभिलेख खरे, मुरली चौरसिया, स्थानीय व्यापारी रवि शुक्ला, राजेश रूसिया, अखिलेश मातेले, अरूण जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद विधायक ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
No comments