परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज का नैनागिरि कमेटी को मिला मंगल आशीर्वाद
नैनागिरि । मंगलवार 21 मार्च 2023 को देश के सुविख्यात प्रतिष्ठाचार्य बा. ब्र.पं. जयनिशांत भैयाजी के मार्गदर्शन नेतृत्व में श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि (नैनागिरि) की कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने परम पूज्य भारत गौरव,राष्टसंत गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ के श्रीचरणों में श्रीफल समर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया और विरागोदय नवनिर्मित जिनालय एवं उसमें विराजमान जिनबिम्बों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ । पूज्य गणाचार्यश्री से नैनागिरि के गिरिराज पर देशना स्थली के त्रय जिनबिम्बों की प्रतिष्ठा महोत्सव , वेदिका व मंदिर जी के निर्माण के संबंध में विनम्र प्रार्थना पूर्वक वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मंगल आशीर्वाद मार्गदर्शन प्राप्त किया । प्रतिनिधि मंडल मे प्रतिमा पुण्यार्जक जयकुमार राजश्री पात्र हाऊस व शाह सुखानंद ने भी श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया । प्रतिनिधि मंडल में पं.हरिश चंद्र प्राचार्य, ट्रस्ट कमेटी के संतोष कुमार बैटरी वाले, राजेश जैन 'रागी' , अशोक जैन तथा मोतीलाल सांधेलिया कक्का तथा प्रबंध समिति के सुखानंद शाह, देवेंद्र लुहारी, वीरेन्द्र सिंघई, सचेन्द्र लोहिया, सुरेश हल्लू दाऊ, एम.एल. जैन बैंक, जयकुमार राजश्री पात्र हाउस , ऋषभ जैन, ज्ञानचन्द्र जैन ,मनीष जैन पड़ेले तथा राकेश जैन, चंद्रशेखर जैन सहित क्षेत्रीय समाज के कई महानुभाव सम्मिलित रहें ।
🙏राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार बकस्वाहा
No comments