ads header

Breaking News

संगम सेवालय ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में वितरित किये कपड़े एवं घरेलू सामान, दिलाई नशामुक्ति की शपथ

 छतरपुर। समाजसेवी संस्था संगम सेवालय द्वारा बुधवार को जिले की बिजावर तहसील अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य किशनगढ़ क्षेत्र के नागदा, टिपारी एवं दिनवानी गांव के महिला, पुरूष एवं सभी उम्र के बच्चों  को कपड़े, बर्तन एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू एवं शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।  आदिवासी क्षेत्र में आमजन की मदद को ध्यान में रखते हुए लगाए गये निःशुल्क कपड़ा एवं घरेलू सामान वितरण शिविर के लिये ग्राम सरपंच, उप सरपंच, सचिव सहित स्थानीय लोगों ने संगम सेवालय संस्था एवं टीम को साधुवाद दिया है। इस शिविर में लगभग 5 सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। कपड़ा वितरण शिविर के समय शिवम तिवारी,देवेंद्र सेन,जीतेन्द्र शर्मा,प्रमोद रैकवार, गौतम विश्वकर्मा ओर ऊदल उपस्थित रहे।







No comments