जनपद सदस्य के साथ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन जनपद सदस्य रूपा केवट ने बालू अवैध उत्खनन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन ग्रामीणों को मिले रोजगार रखी मांग
सरवई क्षेत्र गोयरा थाना के अंतर्गत ग्राम बारीखेरा केवट पुरवा मैं ग्रामीणों के साथ जनपद सदस्य रूपा केवट ने किया धरना प्रदर्शन जनपद सदस्य के पति भैया राम ने बताया की हमने पहले कलेक्टर से शिकायत आवेदन पत्र दिया था हमारे यहां पर बेरोजगारी है हमारे ग्रामीण के लोग लेकिन हमारी नहीं सुनी गई इसलिए हमें धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा वही अशोक केवट ने बताया हमारे यहां पर बालू उत्खनन चरम सीमा पर हो रहा है यहां पर नदियों का सीना चीरा जा रहा है और हम ग्रामीण लोग गरीब हैं हमें ना रोजगार दिया गया और बालू ठेकेदार द्वारा हमारी सब्जियों को मशीनों द्वारा रौंदा गिया हमारी मांग है ग्रामीणों को रोजगार दिया जाए अवैध उत्खनन को रोका जाए जहां का ठेका है वहीं से बालू निकाली जाए हम मछली पालन का भी धंधा नहीं कर पा रहे अगर हमारी मांगे पूरी ना होगी हम अपने आंदोलन आगे बढ़ाइए वाइपर जनपद सदस्य रूपा केवट ने बताया हमारे ग्रामीण भाई बेरोजगार हैं इन्हें रोजगार मिले नदियों में काम मिले बालू अवैध उत्खनन रोका जाए बालू माफिया द्वारा हमारी फसलें चौपट की जा रही सब्जियों की इन्हें रोका जाए मशीनों से काम नहीं मजदूरों को काम काम दिया जाए ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताई इस मौके पर पुलिस भी मौजूद रहे यह है प्रदर्शनकारी जनपद सदस्य रूपा केवट भैया राम केवट दया शंकर केवट विजय बहादुर केवट शिवपाल केवट राम शरण केवट अशोक केवट विष्णु केवट मनोज केवट इंद्र प्रसाद केवट आरती केवट रत्ना केवट महेश केवट लाला केवट राम लाल केवट बड़कू केवट बच्चा लाल केवट कलावती केवट कल्लू केवट राम धार केवट रमेश केवट जय राम केवट रजुआ केवट अनिल केवट मुकेश केवट बाबूजी केवट बच्ची लाल केवट दयाराम केवट कौशल्या केवट बच्चा केवट बच्चा लाल केवट आदि लोग मौजूद थे
No comments