रामनवमीं आयोजन को भव्यता देने पज्जन भैया ने झोंकी ताकत
रामनवमीं आयोजन को भव्यता देने पज्जन भैया ने झोंकी ताकत
घर-घर लगाए जा रहे भगवा ध्वज, विधायक खर्च कर रहे 11 लाख रुपएछतरपुर। आगामी रामनवमीं पर्व पर आयोजित होने वाले रामनवमीं महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा आयोजन में 11 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उक्त राशि में से कुछ राशि से भगवा ध्वज वितरण, भजन संध्या, सुहाग सामग्री वितरण आदि के कार्य किए जा रहे हैं, जबकि कुछ राशि आयोजन की तैयारियां करने वालीं समितियों को दी गई है। शेष राशि से विधायक रामनवमीं के उपलक्ष्य में स्वयं विभिन्न कार्यक्रम कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री राम सेवा समिति के राकेश तिवारी और समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल के आवाहन पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा छतरपुर शहर को अयोध्या के तर्ज पर सजाने और रामनवमीं महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की मंशा से 11 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बताया गया है कि इस 11 लाख की राशि में से 3 लाख रुपए पूरे शहर सहित सभी मंदिरों में 11 हजार भगवा ध्वज लगाने तथा भजन संध्या आयोजित करने के लिए खर्च किए जा रहे हैं जबकि 2 लाख रुपए से सुहाग सामग्री का वितरण किया जा रहा है। विधायक श्री चतुर्वेदी ने आयोजन में सहभागिता करने वाली अन्नपूर्णा रामलीला समिति को 1 लाख 2 हजार, श्री राम सेवा समिति को 75 हजार, श्री हनुमान टौरिया समिति को 21 हजार और देरी रोड समिति को 11 हजार रुपए दिए हैं। इसके अलावा विधायक द्वारा चाचा की रसोई में कन्या पूजन और वस्त्र वितरण के कार्यक्रम पर 1 लाख रुपए खर्च किए गए हैं तथा 2.50 लाख की राशि से श्रीराम नवमीं पर निकलने वाली शोभायात्रा के स्वागत में कोल्ड ड्रिंक्स की व्यवस्था कराई गई है। शहर की साज-सज्जा, स्वागत द्वार और फ्लैक्स-होर्डिंग लगाने का कार्य 1 लाख रुपए की राशि से किया जा रहा है।
No comments