प्रभात फेरी के चौथे दिन सिख समाज ने राम भक्तों का किया आत्मीय स्वागत
छतरपुर/श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में अखिल ब्रह्मांड नायक मर्यादा
पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाने के लिएघर-घर आमंत्रण देने के लिए प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है उसी
क्रम में प्रभात फेरी के चौथे दिन समिति के दीपक गुप्ता ने राम भक्तों का
तिलक कर भगवा ध्वज दिखाकर प्रभात फेरी की शुरुआत की
यह प्रभात फेरी चौक बाजार से प्रारंभ होकर गल्ला मंडी सरानी दरवाजा,
कृष्णप्रिया विहार कॉलोनी, बाईपास महोबा रोड, गुरुद्वारा के पास से जवाहर
रोड होते हुए सागर रोड से देरी तिराहा वापस छत्रसाल चौक महल रोड होते हुए
चौक बाजार में प्रभात फेरी का समापन किया गया।
प्रभात फेरी प्रभारी गिरजा पाटकर ने बताया कि जहां एक ओर रामभक्तो का
उत्साह देखा गया वहीं दूसरी ओर स्वागत करने वाले श्रद्धालुओं का राम
भक्तों का बहुत ही आत्मीयता से स्वागत किया सरानी दरवाजा पर ज्योति रामजी
गुप्ता के द्वारा गहोई धाम में सिद्धार्थ आनंद रावत के द्वारा तथा
कृष्णप्रिया विहार कॉलोनी में राजेंद्र नीखरा , मनीष गुप्ता , पंकज गधी ,
दीपू गुप्ता तथा सागर रोड पर बालाजी सुपर स्टोर एवं प्रेम रूपा वाली गली
में पवन सोनी के द्वारा एवं गुरुद्वारा पर सिख समाज के द्वारा पुष्प
वर्षा कर एवं फूल माला पहनाकर तथा स्वालपहर खिलाकर राम भक्तों का
आत्मीयता से स्वागत किया
प्रभात फेरी के समापन के उपरांत सबसे सुंदर ध्वज लाने वाले शरद नामदेव को
पहला पुरस्कार हर्ष जोशी को दूसरा सुनील राजपूत तीसरा पुरस्कार देकर
हौसला बढ़ाया गया
प्रभात फेरी में चल रहे सभी राम भक्तों की मौजूदगी में श्री राम सेवा
समिति द्वारा 26 मार्च को महाराजा छत्रसाल के ध्वज को बदला जाएगा
इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के अखिलेश मातेले ,दीपक गुप्ता ,पप्पू
नेता अभिषेक मिश्रा , प्रदुम गुप्ता , लखन राजपूत , मगन पंडित सहित
सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे
No comments