ads header

Breaking News

जय श्री राम के नारों के साथ गुंजायमान हुआ नगर जन जागरण हेतु प्रभात फेरी हुई प्रारंभ

जय श्री राम के नारों के साथ गुंजायमान हुआ नगर
जन जागरण हेतु प्रभात फेरी हुई प्रारंभ

छतरपुर श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री राम नवमी महोत्सव के 18
वे आयोजन की तैयारियां श्री राम नाम का आमंत्रण एवं जन जागरण हेतु आज से
प्रभात फेरी प्रारंभ हुई
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बहनों के
द्वारा सभी राम भक्तों का तिलक किया गया आज की प्रभात फेरी का शुभारंभ
श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी के द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर
किया गया प्रभात फेरी के प्रभारी गिरजा पाटकर ने बताया की ठीक 7:30 बजे
यह प्रभात फेरी चौक बाजार से प्रारंभ हुई जो महल रोड पुरोहित जी का
तिराहा छत्रसाल चौक आकाशवाणी तिराहा जवाहर रोड होते हुए बस स्टैंड पहुंची
जहां राम भक्त जमकर झूमे तथा जय श्रीराम के नारों से नगर को गुंजायमान कर
दिया
प्रभात फेरी का गांधी चौक बाजार पर 9:30 पर समापन किया गया
पुराने स्टेट बैंक के पास सौरभ विश्वकर्मा के परिवार के द्वारा राम
भक्तों पर पुष्प की वर्षा की गई एवं शुल्प्हार से स्वागत दिया गया
श्री राम सेवा समिति के सदस्य लखन राजपूत , दीपक गुप्ता , पप्पू अग्रवाल
,  निखिल जैन द्वारा गांधी चौक बाजार पर आज प्रभात फेरी में सबसे सुंदर
ध्वज अपने साथ लाने वाले नीरज विश्वकर्मा , शाश्वत राय , रीतेश साहू को
फर्स्ट सेकंड थर्ड से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के अखिलेश मातेले , प्रदुम गुप्ता ,

अभिषेक मिश्रा , मगन पंडित सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे






 

No comments