राम विश्वास शिवहरे (लकी भैया), शिवहरे प्रेस बाले बने युवा इकाई के प्रदेश सचिव एवं कार्यालीय मंत्री
राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डॉ. (श्रीमती) अर्चना जायसवाल जी ने श्री राम विश्वास शिवहरे (लकी भैया), शिवहरे प्रेस बाले छतरपुर म. प्र. की सक्रियता एवम संगठन के प्रति लगन को देखते हुए राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंघ,युवा इकाई का प्रदेश सचिव एवं कार्यालीय मंत्री * नियुक्त किया जाता है!!
*इनकी नियुक्ति पर श्रीमती अर्चना जायसवाल जी राष्ट्रीय संयोजक का आभार व्यक्त करते हुए श्री पंकज चोकसे जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री राकेश राय प्रदेश अध्यक्ष, श्री किशोर राय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,श्री जुगलकिशोर राय महासचिव, श्री भागवत जायसवाल श्री सुधाकर राऊत, श्री सुभाष राय श्री यतेन्द्र चौकसे जी (हीरा भैया)सभी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेश शिवहरे प्रदेश प्रवक्ता सहित सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने आभार मानते हुए बधाई दी है।
No comments