अटल ज्योति इंग्लिश स्कूल में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह की उपस्थिति में हुआ जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम
छतरपुर के सटई रोड स्थित अटल ज्योति इंग्लिश स्कूल में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई उनके द्वारा जलवायु परिवर्तन , कौशल विकास , आपदा प्रबंधन , शिक्षा स्वच्छ भारत मिशन , आजीविका मिशन आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया उन्होंने आस पास से आए बच्चों को कई उदाहरण देकर मोटिवेट किया उन्होंने कहा कि हम समय समय पर बच्चों और बच्चियों के बीच जाकर उनकी समस्या और सुझाव सुनते है और सही होने लागू करने का प्रयास भी करते है सुझाव लागू होते ही बच्चे और बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है अर्चना गुड्डू सिंह ने कहा जो कभी कभी हम सब नहीं सोच पाते है वह 15 - 16 साल के बच्चे हमसे बेहतर सोच लेते है बच्चो से कहा कि आपके मन में जो सवाल या समस्या है उसे आप बिना संकोच के हमसे , आशीष ताम्रकार भाई साहब से या अपने वरिष्ठ लोगों से पूछिए उन्होंने कहा कि हमे इंसान नहीं बल्कि एक सफल और एक अच्छा इंसान बनना है हमे परेशानी में पड़े व्यक्तियों की मदद करना चाहिए इस दौरान वहां आशीष ताम्रकार जिला समन्वय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छतरपुर , विकेंद्र बाजपेई मिंटू पंडा, समाजसेवी चौरसिया , कृष्ण बिहारी त्रिपाठी, प्राचार्य राजाराम यादव , रामोतार मिश्रा , योगेश पटेल , रविन्द्र प्रताप सिंह निरंजन , श्रीमती आरती जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
No comments