ads header

Breaking News

श्री राम सेवा समिति के कार्यालय "रामालय" के भव्य शुभारंभ में पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

 श्रीराम के काम में खुद को समर्पित कर दो :- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री


श्री राम सेवा समिति के कार्यालय "रामालय" के भव्य शुभारंभ में पहुंचे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

छतरपुर/ पुरानी गल्ला मंडी स्थित श्री राम चरित मानस प्रांगण में श्री
राम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री राम नवमी की तैयारियों को लेकर
कार्यालय "रामालय" का भव्य शुभारंभ किया गया
जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,
निर्मोही अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भगवानदास श्रृंगारी महाराज,
पीतांबरा पीठ के महंत बृजेश महाराज, आचार्य ओम प्रकाश शर्मा,भागवताचार्य
मनमोहन उपाध्याय,महंत ओंकारदास,महंत कोशलेंद्र दास, महंत जीतेंद्र दास,
महंत सुखस्वरूप,हरिहरदास पुजारी जी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
हजारों सनातन धर्मावलंबियों के बीच आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के
साथ विधि विधान से पूजन कर कार्यालय "रामालय" का शुभारंभ किया गया ।
तत्पश्चात मंच पर उपस्थित सभी संत जनों का श्री राम सेवा समिति के
सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया

राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा एवं स्वागत
उद्बोधन अखिलेश मातेले (डालडा) ने किया मंच संचालन गिरजा पाटकर ने किया ।
पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रमोद सोनी ने प्रस्तुत किया ।
श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने मंचासीन विभूतियों के साथ
श्री राम नवमी की शोभायात्रा में झांकियां लेकर चलने वाली
समितियों,संगठनों,समाज के लोगों का मंच से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान
किया गया ।
 कार्यक्रम में उपस्थित संत जनों के उद्बोधन में निर्मोही अखाड़ा के महंत
भगवानदास सिंगारी जी महाराज ने कहा रामनवमी आने वाली है भगवान राम के काम
में जुड़ जाए इस महोत्सव को महा महोत्सव के रूप में मनाए ।






 आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
प्राप्त, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी
ने कहा की श्री रामनवमी की शोभायात्रा की समूचे मध्य प्रदेश में अलख
जगाने का श्रेय छतरपुर बालो को जाता है । छतरपुर से भव्य और दिव्य स्वरूप
में आरंभ हुई श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा आज पूरे प्रदेश में अपना
अलग स्थान रखती है । छतरपुर में बड़े ही उत्साह के साथ राम नवमी का पर्व
मनाया जाता है इस महोत्सव में राम के काम में अपने आप को समर्पित कर दो
तथा उन्होंने यह भी कहा कि अपने बच्चों को रामनवमी में जरूर समर्पित करें

आभार पंकज पहारिया ने किया
 इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के सक्रिय सदस्य राजू पटवा, कल्लू रावत,
गिरजा पाटकर, प्रमोद सोनी, डालडा मातेले, संजू त्रिपाठी, प्रदीप सेन,
दीपक गोयल, संजय बड़ोनिया, तरुण बाजपेई, दीपक गुप्ता, पप्पू नेता, लखन
राजपूत, दिलीप अहिरवार, लालू गुप्ता, पंकज पहारिया, सौरभ तिवारी, सहित
नगर के समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक संगठन, शहर में निवासरत सभी
सनातनी समाजों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि, युवा साथी बड़ी संख्या में माताएं
बहनें उपस्थित रही ।

No comments