पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सतना जिले की सिंगल मदर एवं प्रेरणादायी महिलाओं का हुआ सम्मान:
सामाजिक जीवन में पुरुषों की अवहेलना न करें: डॉ.रेखा माहेश्वरी
दादी मां के नुस्ख़े ख़ज़ाने की पोटली हैं: डॉ.नीलम रिछारिया
सकारात्मक सोच के साथ अभिभावक बच्चियों का पालन पोषण करें: श्रीमती जया रेड्डी
*महिला दिवस पर, महिलाओं का, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिये आयोजित हुआ समारोह: श्रीमती मनीषा सिंह *
सतना 12 मा!र्च पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “जागृत महिला- सशक्त परिवार” विषय पर परिचर्चा एवं सिंगल मदर का सम्मान समारोह आयोजन पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मुख्यालय में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सेवा न्यास की संस्थापिका श्रीमती शांति मिश्रा एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मंचासीन अतिथियों डॉ.श्रीमती रेखा महेश्वरी, प्रो. नीलम रिछारिया, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती राधा मिश्रा, श्रीमती टी.शोभा रेड्डी प्राचार्या एवं श्रीमती मनीषा सिंह को स्मृति चिन्ह, घड़ी, सेवा न्यास की गतिविधियों पर प्रकाशित पंचम पुस्तिका एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया।
श्रीमती मनीषा सिंह ने सेवा न्यास की संपूर्ण गतिविधियों और महिलाओं को सशक्त और स्वास्थ्य के संदर्भ में चलाए जा रहे सेवा अभियानों की विस्तार से जानकारी दी।श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ एवं सशक्त करने के लिए न्यास द्वारा सतना जिले में जन जागरूकता अभियान चलाकर महिला शक्ति को जागरूक किया जा रहा है।
सेवा न्यास की
संस्थापिका श्रीमती शांति मिश्रा जी हमेशा महिलाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आजीवन कार्य करती रहीं हैं। उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सब सेवा न्यास की बहिनें सतना में कार्य कर रहे हैं।
सेवा न्यास की संस्थापिका श्रीमती शांति मिश्रा जी सदैव महिलाओं की उन्नति व बराबरी की बात करतीं थीं। अपनी चारों बेटियों को न केवल उच्च शिक्षा दी, बल्कि घर परिवार के कार्यों में भी दक्ष किया। खेती -किसानी के परम्परागत कार्यों जैसे जुताई, बुवाई, घास काटना, गाय दुहना, खेतों पर खाना ले जाना, पानी लगाना, हिसाब किताब रखना, पूजा पाठ, संस्कार वर्धन, कहावतों के माध्यम से जीवन की सीख देना, बीमारों की सेवा करना, दूसरों की आगे बढ़कर मदद करना उन्होंने बख़ूबी सब बच्चों को सिखाया। जिसके परिणामस्वरूप आज उनकी चारों बेटियाँ शिक्षा विभाग में उच्च पदों पर सेवा करते हुये तीन तो सेवा निवृत्त हो चुकी हैं एवं एक डॉ. रचना मिश्रा प्राचार्या के पद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगाँव में काम कर रही हैं ।
सेवा न्यास द्वारा मेडिकल कैंप के माध्यम से असाध्य रोगों का निशुल्क चेकअप कैंप में ब्रेस्ट कैंसर की निःशुल्क जाँच करायी जाती है।के माध्यम से उन्हें स्वच्छता अभियान के माध्यम से सैनेटिरी पैड वितरण व अन्य जाँचों के लिये सेवा न्यास निरंतर सहयोग करता है।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रेखा माहेश्वरी ने कहा कि अगर आपका मन शुद्ध रहेगा व स्वस्थ रहेगा तब ही हम लोग स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। इसलिए बहिनों को मेडिटेशन व योग करना चाहिए जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ रह सके व परिवार को स्वस्थ रख सकेंगे।उन्होंनेकहा कि वह स्वयं साइकिल चलातीं हैं व नियमित व्यायाम करती हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. नीलम रिछारिया जी ने कहा कि आज की नारी शक्ति को इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि पुरुषों को दबाने के बजाय बेटियों को अपनी सहिष्णुता को लेकर हमारी दादी मां के नुस्ख़े बताना चाहिए, जोकि खदानों से भरा हुआ है। उनसे हमें सीख लेकर दादी मां की पोटली के माध्यम से हम नई सदी की सशक्त नारी आत्मनिर्भर नारी को शक्ति प्रदान कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम में न्यास की बहिनों ने वही सम्मान समारोह आयोजित कर शांति मिश्रा बाई जी की इच्छा को पूर्ण किया है ।
प्राचार्या श्रीमती टी शोभा रेड्डी ब्लूमस अकादमी ने कहा कि हमको अपनी बेटियों को व पुरुषों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हम जागृत होकर समाज व परिवार को लेकर स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की पूरी टीम को ऐसे आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाईयॉं व शुभकामनाएँ ।
विशिष्ट अतिथि सतना जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती राधा मिश्रा ने कहा कि शरीर से, मन से, कर्म से बेटियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। गुड टच — बैड टच के संदर्भ में अगर बेटियों का कहीं शोषण हो रहा है तो आप उसकी शिकायत कर सकती हैं। हेल्पलाइन नंबर पर भी बेधड़क संपर्क कर सकती हैं।
सतना जिले की सिंगल मदर एवं प्रेरणादायी महिलाओं का हुआ सम्मान:
आज महिला दिवस के अवसर पर श्रीमती चंदा द्विवेदी, श्रीमती उषा कुशवाहा, श्रीमती मीना चौरसिया, श्रीमती कृष्णा सिंह चौहान, श्रीमती कलावती, एवं श्रीमती सीमा सुखरानी ने जीवन की विपरीत परिस्थितियों में परिवार का पालन पोषण किया एवं अपने बच्चों को उच्च शिक्षा तथा रोज़गार सृजन कर सम्मान पूर्वक समाज में स्थान दिलाया। ऐसी उपलब्धियों देने वाली जागृत नारी शक्तियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने अकेले होते हुए भी अपने परिवार का ध्यान रखते हुए बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए भी प्रेरित करने का कार्य किया।
सेवा न्यास की सांस्कृतिक अभियान प्रमुख श्रीमती अर्चना शिवा पटेल ने सफल कार्यक्रम का संचालन किया एवं श्रीमती सीलम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सेवा न्यास की कार्यकर्ता श्रीमती प्रिया त्रिपाठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित “जागृत महिला- सशक्त परिवार” विषय पर परिचर्चा में उपस्थित महिलाओं पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया। जीवन की विपरीत परिस्थितियों में परिवार का पालन पोषण करने व राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा न्यास द्वारा छह महिलाओं को अंगवस्त्र, घड़ी, पुस्तकें व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया ।
श्रीमती नीलम कुशवाहा ने आज के कार्यक्रम में अपने विचार रखे।उनकी बेटी ऋतंभरा ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । यह गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तुति दे चुकीं हैं।
महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिये आयोजित हुआ कार्यक्रम:
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित समारोह में आज महिलाओं का, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिये महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम अभिनंदनीय है। सभी व्यवस्थाओं में पूरी तरह टेंट, माइक, सजावट, संचालन, फ़ोटो व वीडियो ग्राफी, जलपान, पार्किंग तक की सभी व्यवस्थाओं को सेवा न्यास की महिला कार्यकर्ताओं ने सँभाला व सफल बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति:
सतना की पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे, श्रीमती इंदिरा सिंह, श्रीमती करुणा तिवारी, श्रीमती चंदा शर्मा, श्रीमती मधु बाल्मिकि, श्रीमती नीलम कुशवाहा, श्रीमती संस्कृति शुक्ला, डॉ रचना गुप्ता, श्रीमती प्रिया त्रिपाठी, श्रीमती सीलम सैनी, श्रीमती रश्मि सैनी, श्रीमती संजीता सैनी, श्रीमती पूर्णिमा गर्ग, श्रीमती अनिता सैनी, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्रीमती अपर्णा जायसवाल, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती उमा श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता द्विवेदी, श्रीमती मीनाक्षी नेमा, श्रीमती सेजल कनौजिया, श्रीमती सेजल कश्यप, श्रीमती रूपाली वर्मा, श्रीमती मंजुला सिंह एवं सैकड़ों महिला कार्यकर्ता, समाज सेविकाओं की उपस्थित रही।
No comments