ads header

Breaking News

स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत नगर पालिका में आयोजित हुआ सम्मान समारोह स्वच्छता के क्षेत्र में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

 छतरपुर। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा कार्यालय परिसर में स्वच्छता की पाठशाला अतंर्गत निकाय स्तर पर सफाई मित्रों की क्षमतावर्धन कार्यशाला एवं प्रतिभागी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहयोग एवं सहभागिता करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया एवं सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई की नवीन प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता की पाठशाला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।    

नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विद्यालयों में आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिताओं में प्रथम, दितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया। पिछले दिनो मुख्य सड़को में चलाए गए सफाई अभियान में सहयोग करने वाले संगठनो और सफाई मित्रो को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहर के होटल, मैरिज हाउस, स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलोनी, सरकारी कार्यालय, बाजार संगठनो में स्वच्छता मापदंडो के अनुसार प्रथम, दितीय और तृतीय पुरूष्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, वार्ड पार्षद दिलीप रैकवार, कुंती सेन, गट्टी यादव, रामप्रशन्न शर्मा, सुशील शिवहरे, नफीस खान, आजाद अली, दीपक शिवहरे, कार्यक्रम नोडल देवेन्द्र धाकड, स्वच्छता नोडल उपयंत्री नीतेश चौरसिया, उपयंत्री बाबूराम चौरसिया, उपयंत्री शशि प्रभा सिंह परिहार, उपयंत्री एनए अंसारी, उपयंत्री सृजन गुप्ता, सहायक मानचित्रकार विद्या पटैरिया, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, स्वच्छता निरीक्षक आरपी तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक कैलाश राय, स्टोर प्रभारी पंकज जैन, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विपिन अवस्थी, नीलम पांडेय, सोयल पूरी गोस्वामी के साथ अन्य नपा कर्मचारी मौजूद रहे।



No comments