ads header

Breaking News

खजुराहो स्वच्छता अभियान के हुए 100 दिन पूरे, स्वच्छता अभियान को पर्व की तरह मनाया गया सांसद विष्णु दत्त शर्मा और छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने वीडियो कॉल के जरिए सभी को दीं बधाइयाँ

 खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के आवाहन पर खजुराहो स्वच्छता अभियान के 100 दिन आज पूरे हुए हैं इस स्वच्छता अभियान का सफल मार्गदर्शन छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा किया गया है। इस अभियान का नाम क्लीन खजुराहो ग्रीन खजुराहो रखा गया है। इस मिशन को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मतँगेश्वर सेवा समिति के सदस्य पंडित सुधीर शर्मा एवं उनकी टीम, ग्रीन एवं क्लीन खजुराहो आर्मी के देवेंद्र चतुर्वेदी, होटल एसोसिएशन के अविनाश तिवारी के द्वारा 100 दिनों से संचालित किया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम मे पांच सितारा होटल  ललित से परीक्षित जी, होटल चंदेला से इसहाक भाई, होटल क्लार्क से नीरज मिश्रा, होटल रेडिसन से राजेश पाल जी, बुंदेला रिसोर्ट से मुकेश रजक, भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी, दिलीप अहिरवार, समाजसेवी श्रीमती मयंका गौतम, ब्रह्माकुमारी आश्रम की  बहिन नीरजा जी, विश्व हिंदू परिषद से राजकुमार गंगेले, आधार संस्था की मेहरून सिद्दीकी, अफरोज बेगम, परिवर्तन एनजीओ से मीना अनुरागी, कासादा विलियम से राकेश राजोरिया, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, होटल लेक साइड से अवधेश तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भैया जी, एसआईएस से अखिलेश शुक्ला, समाजसेवी परशुराम तिवारी, शैलेंद्र सिंह यादव, वीरू सीगोट, पप्पू पाल टीकाराम पाल दीपक अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।


No comments