ads header

Breaking News

पीएम की मन की बात का 100वां एपिसोड पंचायत एवं बूथ स्तर पर सुना गया

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम का 100वें एपिसोड को रविवार को छतरपुर जिले के बगौता बूथ संख्या 203 में केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय डॉ वीरेन्द्र कुमार एवं बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने बूथ क्रमांक 106 पर उपस्थित होकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना। छतरपुर जिले में पंचायत स्तर पर बूथों एवं निकाय स्तर पर भी "मन की बात" का 100वां एपिसोड सुना गया और जिलेवासी बने इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।






No comments