ads header

Breaking News

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई जनसुनवाई में मिले 104 आवेदन

 जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। कलेक्टर संदीप जी.आर. सहित अधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण की एवं दीपप्रज्जवल किया। तत्पश्चात् जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई शुरू हुई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त 104 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही दिव्यांगों की अलग से समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, खाद्य, श्रम, सामाजिक न्याय, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।



No comments