जनसुनवाई में मिले 151 आवेदन
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 151 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये साथ ही बीपीएल कार्ड बनाने के संबंध में आवेदन आने पर राजस्व अधिकारियों को परीक्षण करते हुये पात्र पाये जाने पर बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।स.क्र./60/410/2023/फोटो क्रमांक 01 संलग्न है/
समाचार
2 फरार आरोपियों की सूचना देने पर 20 हजार का इनाम घोषित
छतरपुर, 25 अप्रैल 2022
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने 2 फरार आरोपियों को पकड़वाने या सूचना देने के संबंध में पूर्व से घोषित नगद पुरस्कार में वृद्धि की है। फरार आरोपी अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर पिता अब्दुल सत्तार और परवेज खान पिता याकूब खान उम्र 37 निवासी छतरपुर थाना कोतवाली की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये से वृद्धि करते हुये 20 रुपये इनाम घोषित किया है।
No comments