*श्रीमती शांति मिश्र (बाई जी) की छठी पुण्यतिथि पर 23वाँ स्वास्थ्य शिविर दस अप्रैल को सम्पन्न हुआ। * --- धवर्रा में हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन
*सुंदरकाँड पाठ, श्रद्धांजलि सभा, सामग्री वितरण एवं भंडारा सम्पन्न हुआ *
वार्षिक स्मारिका "षष्टम् पुष्प" का हुआ विमोचन
आँख के मरीज़ों को दिया गया मुफ्त चश्मा एवं दवाइयाँ
*मोतियाबिंद के 225 मरीज़ों का सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट की टीम ने निःशुल्क जॉंच कर 15 मरीज़ों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट ले गये। *
नौगाँव/धवर्रा। समाज सेवा एवं मानव कल्याण के लिए सदैव सक्रिय रहने वाली संस्था पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा की स्थापना के लिए प्रेरित करने वाली श्रीमती शांति मिश्रा की छठी पुण्यतिथि पर 10 अप्रैल को कई कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ। नीलकंठ धाम धवर्रा में होने वाले कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र में आँख की बीमारियों की देखभाल व मुफ़्त जाँच के लिये पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 23वाँ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि स्वयं समाज की सेवा में समर्पित रहने वाली माताजी की प्रेरणा से स्थापित यह न्यास सेवा और सहयोग के पथ पर अग्रसर है। उनकी छठी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सुंदरकाण्ड का पाठ, सामग्री वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
सेवा न्यास स्वस्थ समाज के उद्देश्य से लगातार क्रियाशील रहा है। इसलिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ताकि अपने क्षेत्र वासियों को आँख के डाक्टरों की मुफ़्त सेवायें मिल सकें। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का यह विशेष प्रयास है कि सभी ज़रूरत मंदों को घर बैठे हर संभव इलाज मिल सके। यह शिविर आज सोमवार प्रातः 10 बजे से नीलकंठ धाम, धवर्रा में आयोजित किया गया।
शिविर में आँखों के इलाज के लिए श्री सदगुरू सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट (म.प्र.) के डॉक्टरों की विशेष टीम ने 225 मरीजों की जाँच की एवं दवाईयाँ एवं चश्मा निःशुल्क प्रदान किये।
15 मोतियाबिंद मरीजों को बस द्वारा चित्रकूट आपरेशन हेतु ले ज़ाया गया व दो दिन बाद आंखों का उपचार कर वापिस उसी स्थान छोड़कर जायेंगे।
डॉ. मिश्र ने बताया कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सेवा कार्य कर रहा है। इन कार्यों के एक साल का लेखा-जोखा संकलित कर स्मारिका का प्रकाशन किया गया। इस साल स्मारिका ‘‘षष्टम् पुष्प’’ का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर आज डी.आई.जी. श्री ललित शाक्यवार, श्री विनय द्विवेदी, एस.डी.एम., श्री मरकाम एस.डी.पी. ओ., श्री कमलेश सिंह, महोबा, श्री चित्रसेन सिंह (सीडीओ महोबा), श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव (डीपीआरओ महोबा), श्रीमती अभिलाषा शिवहरे (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका) श्री सूरज देव मिश्रा, श्री नरेन्द्र मिश्रा, रवि रिछारिया, श्री संतोष यादव, श्री संतोष शर्मा निवाडी, श्री नीरज भार्गव, अध्यक्ष, जनभागीदारी, धीरेन्द्र गुप्ता, श्री प्रतीक “सन्नो” सक्सेना, श्री आलोक जायसवाल, श्री नरेश वर्मा, जिला कार्यवाह, श्री वीरेन्द्र पाराशर (व्यवस्थापक) श्री राजेश त्रिपाठी “नीलू”, सतना, श्री हरिश्चंद्र त्रिवेदी “हरसू” श्री बी.जी. अहिरवार, श्री साहित्य मिश्र, श्रीमती आशा सिंह, पूर्व पार्षद, श्री सुभाष दीक्षित, श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक पूर्व विधायक, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री ब्रजेश सिंह, नितिन मिश्रा समेत विभिन्न क्षेत्रों के महानुभाव उपस्थित रहे।
No comments