ads header

Breaking News

शिवसेना लड़ेगी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव - सुनील शर्मा भाजपा करती है फर्जी विकास का दावा मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणावीर

 छतरपुर - एक दिन के छतरपुर प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुनील शर्मा जी होटल मिड सिटी में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर शिवसेना का विस्तार करने की बात पर जोर दिया इस कार्यक्रम उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष किसान सेना रजनीश गिरे जी,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप भाऊसार एवं कृष्ण बिहारी गुप्ता शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया श्री तिवारी ने बताया है कि 26 तारीख को भोपाल में होने वाले जन आंदोलन को लेकर यह कार्यक्रम था प्रदेश प्रमुख जी को अगवानी युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष नीतेश तिवारी के नेतृत्व सैकड़ो दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के साथ उनका पराचौकी से भव्य अगवानी की गई और सभी उन्हें रैली के रूप में होटल मिड सिटी लेकर आए इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की हिंदू तुष्टिकरण की नीति एवं आदिवासियों को जमीनों का अधिग्रहण,शिक्षा स्तर में सुधार, तालाबों,मठ मंदिरो के अतिक्रमण,घोटाले को लेकर प्रादेशिक आंदोलन को लेकर की गई है साथ ही उन्होंने युवा शिवसेना द्वारा लगातार उठाई जा रही तालाबों के अतिक्रमण को लेकर छतरपुर में आंदोलन की चेतावनी दी है साथ पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने शिवसेना को किस तरह से आगे बढ़ाने एवं कार्य करने का मूल मंत्र दिया मुन्ना तिवारी ने बताया है कि कार्यक्रम में नामदेव समाज द्वारा,गौरीशंकर मंदिर समिति एवं बाजार के व्यापारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही महाराजपुर विधानसभा से नगर प्रमुख उमाशंकर कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया गया युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष नीतेश तिवारी कि अनुशंसा पर युवा सेना की जिला एवं नगर कार्यकारिणी घोषित जिसमे विशेष दुबे जिला प्रभारी,राजेश पटेल,अंकुर नामदेव जिला उपाध्यक्ष,संदीप सोनकिया संगठन प्रमुख,ऋषभ अवस्थी को महामंत्री,लोकेंद्र मिश्रा को नगर अध्यक्ष,सत्यम पटेल को नगर सचिव,संदीप पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील दुबे,अजय साहू,पार्षद राजबहादुर कुशवाहा,टैक्सी यूनियन से रमेश कुशवाहा, ई रिक्शा से मोहित राय,प्रमोद श्रीवास,सुभाष सोनी,राजू पुरोहित,योगेंद्र पाल,सिद्धार्थ द्विवेदी, पंजू कुशवाहा,भुमानी दीन बंसल,आशु बंसल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए




No comments