नेत्र परीक्षण शिविर में 30 मरीज हुए लाभान्वित 55 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद हेतु चयनित कर चित्रकूट भेजा गया
छतरपुर/मिशन रोशनी के तहत पीडित मानवता कि सेवा के लिए नगर के प्रतिष्ठित
प्राचीन हनुमान टोरिया मंदिर पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरका तेरहवे वर्ष का चौथा शिविर संपन्न हुआ
यह शिविर स्व बालमुकुंद असाटी की स्मृति में उनके भाई राधेलाल असाटी के
सहयोग एवम हनुमान टोरिया सेवा समिति के मार्गदर्शन में एवम सदगुरु नेत्र
चिकित्सालय चित्रकूट के संयोजन में यह आयोजन किया गया
समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया इस शिविर में सद्गुरु नेत्र
चिकित्सालय चित्रकूट से आई 10 लोगो की टीम में डॉक्टर अरविन्द मिश्रा एवं
डॉक्टर प्रदीप मिश्रा के द्वारा 300 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया
उन्हें दवा एवम चश्मा वितरित किए गए तथा 55 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु
चयनित किया उन्हें आज ही चित्रकूट भेजा गया
इस शिविर की खास बात यह रही इस शिविर का सहयोग कर रहे राधे लाल असाटी ने
हनुमान जी का पूजन दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की तथा खुद मानवता का
धर्म निभाते हुए मरीजों के पंजीयन किये तथा दूर दराज से आए मरीजों को
अपने हाथों से भोजन भी कराए
हनुमान टोरिया सेवा समिति ने राधेलाल असाटी का एवम उनके परिवारजनों
ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया
इस मौके पर हरी अग्रवाल , लालजी पाटकर , गिरजा पाटकर , अरविन्द खरे ,
पुष्पेंद्र , सौरभ तिवारी , प्रदुम गुप्ता डी सी पाठक , मद्दू नेता ,
संतोष नामदेव , नारायण मिश्रा ,आशीष शर्मा , लखन सोनी , स्वामी
विश्वकर्मा ,मयंक नामदेव , हर्ष रैकवार , राज बर्मा , छोटू विश्वकर्मा,
प्रिंस गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
No comments