मेडिकल कालेज के लिए 30 अप्रैल से हरि अग्रवाल करेंगे आमरण अनशन विभिन्न संगठनों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की मांग को लेकर 15 अप्रैल से मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा द्वारा छत्रसाल चौक पर चल रहे क्रमिक अनशन के बावजूद शासन द्वारा उदासीन रवैया अपनाए जाने के चलते मोर्चा के सदस्य हरि प्रकाश अग्रवाल ने 30 अप्रैल से आमरण अनशन करने का आज ऐलान कर दिया। आन्दोलन के 13 वें दिन गुरुवार को वैश्य महासम्मेलन, कांफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान, दर्शना महिला समिति और शहर कांग्रेस के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई।
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का शीघ्र निर्माण करने के साथ ही डीन एवं स्टाफ की नियुक्ति कर इसी सत्र से पढाई प्रारम्भ कराये जाने की मांग को लेकर हरि प्रकाश अग्रवाल, नाथूराम साहू मामाजी, प्रमोद खरे, विजय अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र जैन, उमेश रूसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, चन्द्रभान रावत, कैट के जिलाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र सोनी, रामनारायन अग्रवाल, पूरनलाल गुप्ता, मनोज खत्री, प्रजेश, पार्षद सुशील शिवहरे, सौजन्य गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, पार्षद शिव सिंह यादव, हरनारायण यादव, आनंद ताम्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा वैध, जगदीश मिश्रा, शंकर लाल सोनी आदि धरने पर बैठे।
No comments