थाना गुलगंज पुलिस ने किया भैंस चोर गिरोह का पर्दाफास कुल 4 आरोपी गिरफ्तार-
फरियादी मुन्ना यादब पिता टूंडे यादब उम्र 45 साल नि. बडखेरा थाना गुलगंज एंब फरियादी गोबर्धन चढार पिता छोटेलाल चढार उम्र 42 साल नि. देवरान ने थाना गुलगंज में दिनांक 12/04/2023 के रात में क्रमशः उनकी 2 नग भैंस व 4 नग भैंस कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में क्रमशः अप.क्र. 73/23 धारा 379 भादवि. व अप.क्र. 74/23 धारा 379 भादवि. अज्ञात ब्यक्ति के बिरुद्ध कायम कर बिबेचना में लिया गया ।
उक्त चोरी की लगातार दो घटनायें घटित होने के कारण श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री अमित सांघी निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिहं व श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में प्रकरण के त्बरित खुलासा एंव अज्ञात आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर निर्देशित किया गया ।
बिबेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 17/04/2023 की रात्रि में पन्गोरा घाट ग्राम देबरान में दबिश दी गयी , जहां से कुल 4 संदेही एंव एक महिन्द्रा बोलेरो पिक-अप को अभिरक्षा में लेकर सूक्ष्मता के साथ पूछताछ की गयी , पूछताछ के दौरान आरोपीगण ने घटना कारित करना स्बीकार किया एंव आरोपीगण को गिरफ्तार कुल 6 नग भैसें कीमती लगभग 135000 (एक लाख पैंतीस हजार) रूपये एंव एक महिन्द्रा बोलेरो पिक-अप क्र. UP 95 T 4418 को जप्त किया गया ।इस प्रकार दोनों प्रकरण में शत प्रतिशत बरामदगी की गयी है । प्रकरण में एक आरोपी फरार है , जिसकी यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी ।
बारदात का तरीका - आरोपीगण ने पूछताछ में स्बीकार किया कि वह लोग पहले सुनसान इलाकों में चर रहे बिना चरबाहे की भैसों की रैकी करते हैं बाद में मौका पाते ही चोरी कर लेते हैं ।
गिरफ्तार शुदा आरोपीगण - (1) जलील मंसूरी पिता मुन्ना उर्फ बसीर मंसूरी उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 संकटमोचन पहाडियाँ, ईदगाह के पास थाना सिविल लाईन छतरपुर,
(2) वीरेन्द्र उर्फ तुलसीदास यादव पिता अजुद्दी यादव उम्र 25 वर्ष निवासी देवरान थाना गुलगंज जिला छतरपुर म.प्र.
(3) पबन पिता हरिनारायण कुशबाहा उम्र 21 साल नि. देबरान थाना गुलगंज जिला छतरपुर म.प्र.
(4) अशोक पिता रतिराम कुशबाहा उम्र 20 साल नि. देबरान थाना गुलगंज जिला छतरपुर म.प्र.
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. आशुतोष श्रोत्रिय , का.प्रआर. 369 कैलाश राजपूत , का.प्रआर. 552 मुकेश कुशबाहा , आर. 1068 सतीष परसारिया , आर. 65 कृष्ण प्रताप सिहं , आर. 412 नरेन्द्र प्रजापति , आर. 965 राहुल रजक , आर. चालक 710 चरण यादब की महत्बपूर्ण भूमिका रही ।
No comments