तालाब में तैरती मिली युवक की लाश क्षेत्र में फैली सनसनी
ईशानगर से बड़ी घटना सामने आ रही है। युवक की तालाब में तैरती मिली लाश। ईशानगर में आज दोपहर 12 बजे के लगभग घर से लापता व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिली है। बताया जा रहा है मृत व्यक्ति का नाम रामकुमार अहिरवार निवासी कटारे का पुरवा उम्र लगभग 45 वर्ष है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति आज दोपहर लगभग 12:00 बजे घर से निकला था।
शाम 6:00 बजे उसकी तैरती हुई लाश गांव के ही तालाब में मिली। तैरती हुई लाश देखकर गांव के ही व्यक्ति ने ईशानगर पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही ईशानगर थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा व पुलिस स्टाफ तालाब के पास पहुंचा तो देखा शव तालाब में तैर रहा है। जहां पर पुलिस की मौजूदगी में रैकवार समाज के लोंगो द्वारा शव को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त रामकुमार अहिरवार के रूप में कई गई। जहां पर परिवार परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक घर से किसी काम का कह कर निकला था।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया है।
No comments