ads header

Breaking News

दिव्यांग का घर जाकर एवं धात्री महिला का अस्पताल जाकर भरा लाड़ली बहना फॉर्म कल है एक दिवस शेष, जल्द भरें आवेदन

 कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत एक भी पात्र महिला न छूटे की पहल पर शनिवार को छतरपुर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती ग्राम डारगुवा बिजावर निवासी श्रीमती रोहणी तिवारी (धात्री महिला) का लाड़ली बहना के पंजीयन कार्य मे लगे दल द्वारा अस्पताल में ही जाकर महिला का पंजीकरण किया गया और शहर के शांति नगर कॉलोनी की निवासी दिव्यांग महिला (शिविर तक आने में असमर्थ थी) श्रीमती प्रेम कुमारी का घर जाकर आवेदन भरा गया। योजना में पंजीयन का कल 30 अप्रैल आखिरी दिवस से सभी पात्र महिलाओं से आवेदन फार्म भरने की अपील की गई है। ताकि कोई भी पात्र वंचित न रहे।


No comments