ads header

Breaking News

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कल अनगढ़ टौरिया मंदिर में होगा भण्डारा

 छतरपुर। श्री श्री 1008 श्री अनगढ़ टौरिया मंदिर सिद्ध धाम सिंचाई कालोनी

में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
जायेगा जिसकी सम्पूर्ण तैरियां पूर्ण कर ली गईं हैं। महंत श्री महावीर
दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 5 अप्रैल को सुबह 8
बजे से अखण्ड रामायण की बैठकी की जाएगी तथा 6 अप्रैल को बजरंग बली का
अभिषेक के साथ हवन पूजन किया जायेगा, साथ ही सुबह 10 बजे से भण्डारा
प्रांरभ हो जायेगा। महंत श्री महावीर दास जी महाराज ने समस्त धर्मपे्रमी
जनता से श्री हनुमान जन्मोत्सव में सहभागी होने का आग्रह किया है।


No comments