अबैध निर्माण रोकने पर नायाब तहसीलदार के साथ मारपीट
बमीठा--झमटुली में डॉ द्वारा शासकीय मद नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अबैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था नायाब तहसीलदार बसारी (राजनगर) नारायण कोरी पिता देवीदीन कोरी एवं हल्का पटवारी शीतल शिवहरे ने शाम साढ़े पांच बजे अबैध निर्माण को रोकने को कहा इसी बात पर गजेंद्र सिंह, चांदसी डॉ प्रतीश अधिकारी ने नायाब तहसीलदार नारायण कोरी की मारपीट कर दी
बमीठा थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 506 34 i p c, 3(1)द, 3(1)धा, 3(2)(v a)s c s t एक्ट विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम
No comments