जागरूकता रथ ने ग्रामों में भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दी जानकारी
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने शिविर लग रहे हैं और सफलतापूर्वक आवेदन भरे जा रहे हैं। योजनांतर्गत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए राशि दी जाएगी। इसी क्रम में जागरूकता रथ द्वारा शुक्रवार को छतरपुर एवं नौगांव ब्लॉक के महोबा रोड पर स्थित ग्राम हमा, रिश्का पुरवा, चौकी पुरवा, खौंप, मोरबा, निवारी, श्यामरा, बारी एवं नगरीय निकाय गढ़ीमलहरा एवं महाराजपुर के वार्डों में भ्रमण कर आमजन को जागरूक करने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कि संगीत एवं विडियो क्लिप के माध्यम से जानकारी दी गई। जिससे महिलाओं को आवेदन भरवाने के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो। आवेदन के लिए प्रमुख रूप से महिलाओं की समग्र ई-केवायसी एवं बैंक खाते की डीबीटी होना जरूरी है साथ समग्र का डाटा आधार कार्ड से मेच करना चाहिए।
No comments