ads header

Breaking News

सुशील सोनी के समर्थन में उतरा स्वर्णकार समाज ,नोगॉंव में हुआ विशाल आयोजन विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार सागर संभाग सहित जिले के कोने कोने से पहुँचे स्वर्णकार समाज के लोग

 छतरपुर वार्ड नम्बर 9 के पार्षद सुशील सोनी ने कुछ ही समय पहले राजनीति में कदम रखा भारतीय जनता पार्टी  ने वार्ड नम्बर 9 से प्रत्याशी बनाया था लेकिन भारी विरोध के बाद सुशील सोनी ने जीत हासिल की थी।। जीत के बाद वार्ड में हर किसी की समस्या का समाधान तुरंत करते है जिससे इनकी लोकप्रियता वार्ड में ही नही बल्कि पार्टी और समाज मे अलग है इसके अलावा महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में इनकी खासी पकड़ है। क्योंकि उसी क्षेत्र के है और इनका पूरा परिवार गांव नटुआ मे निवास करता है सुशील सोनी की लोकप्रियता ओर लगन को देखते हुए आज नोगॉंव में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें सागर संभाग से संतोष सोनी जी  मारुति,राष्टीय अध्यक्ष स्वर्णकार समाज पदम श्री अवधकिशोर जड़िया जी ,सुरेश सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी कटनी,नरेश सोनी राष्टीय अध्यक्ष स्वर्णकार समाज सहित जिले की हर इकाई के नगर अध्यक्ष शामिल हुए और सुशील सोनी को विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर से टिकिट दिलाने के लिए अपनी अपनी बात रखी ।कहा सोनी समाज से सरकार वोट तो लेती है लेकिन हमें सिर्फ लोली पॉप पकड़ा देती है लेकिन अब ऐसा नही चलेगा हमे छतरपुर विधानसभा की एक सीट पर अपना उम्मीदवार चाहिए और समूचे संभाग के स्वर्णकार बंधु उनको भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा पहुचायेंगे,इस दौरान छतरपुर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष

विनोद सोनी जी ,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष परितोष सोनी जी पूर्व अध्यक्ष चेतन सोनी जी कारीगर संघ अध्यक्ष गुड्डू सोनी जी हरपालपुर बाले ,
वरिष्ठ समाज सेवी जय प्रकाश सोनी उर्फ लल्ला जी वीरा सोनी जी हरपालपुर अध्यक्ष रमेश सोनी जी (कक्का )नौगांव अध्यक्ष रमेश  सोनी जी बड़ा मलहरा अध्यक्ष बालकिशन सोनी जी भगवा नगरपालिका अध्यक्ष जी भगवा घुवारा अध्यक्ष महाराजपुर से सीताराम सोनी जी जय सोनी जी अध्यक्ष एवं भा जा पा पार्षद गड़ीमलहरा बबलू सोनी जी अध्यक्ष लवकुश नगर विन्दन सोनी जी अध्यक्ष टटम आशाराम सोनी अध्यक्ष वनगांय एवं आलीपुरा लुगासी ऊजरा मऊसानिया से सरपंच प्रतिनिधि अप्पू राजा सोनी जी महिला संघठन से अध्यक्ष नमिता सोनी जी और उनकी कार्यकारिणी,सहित हजारो की संख्या में स्वर्णकार बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बब्लू सोनी श्रीनगर वाले एवं सुभंम सोनी जी ने किया



No comments