थाना बमीठा के पथरगुवा मे राहगीरो के साथ हुई लूट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना बमीठा मे दिनांक 20/04/23 को दोपहर करीबन 12.30 बजे राहगीर दरबारी पटेल पिता शंकू पटेल उम्र 60 साल व देवेश कुमार पटेल पिता मिहीलाल पटेल उम्र 30 साल निवासीगण मझोटा के साथ बमीठा से वापिस गांव मझोटा जाते समय अज्ञात बदमाशो ने मारपीट कर बैग सहित नगदी ₹ 40,000/- लूट लिये थे।
फरियादी दरबारी पटेल की रिपोर्ट पर थाना बमीठा मे अप क्र 139/23 धारा ,392,394,34 ता0हि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा नगद 5000/- रू इनाम उद्घोषणा कर आरोपीगणो की शीघ्र गिरफ्तारी कर माल मसरूका जप्ति किये जाने का आदेश दिया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी निर्देशन में, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह तथा एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बमीठा निरी पी आर डाबर के नेतृत्व मे आरोपीगणो की धरपकड़ माल मसरूका की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मामले मे लगातार लगन व मेहनत कर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी कर आठ दिनो मे मामले का खुलासा करने मे बड़ी सफलता अर्जित करते हुये मुखबिर सूचना पर आरोपी दिन्ना उर्फ दिनेश यादव पिता गोसाई यादव उम्र 25 साल निवासी झिन्ननपुरा बमारी तथा राजा भैया उर्फ अशोक विजय विक्रम सिंह पिता नरेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 26 साल निवासी बमारी को पकड़कर पूछताछ की गई जिन्होने फरार आरोपी महादेव पटेल की मदद से फरियादी दरबारी को चिन्हित कर घटना को अंजाम देकर रूपये आपस मे बाँट लेना बताये ।
उक्त आरोपियो के कब्जे से लूट की नगदी राशि 30,000/- रू व लूट मे प्रयुक्त वाहन लाल रंग की हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स क्र एम पी 16 एमबी 7274 कीमती करीबन 10,000/- रू की कुल 40,000/- रू का मसरूका बरामद किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड भरकर माननीय न्यायालय राजनगर पेश किया गया है। उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से पुलिस रिमाण्ड प्राप्ति के अपरान्त गहन पूछताछ किये जाने पर अन्य मामलो का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पी आर डाबर, उप निरी आरपी अहिरवार, सउनि अशोक शर्मा , प्रआर राम कृपाल, प्रआर धनंजय, प्रआर हरीराम, आर राकेश शर्मा, आर हरि प्रकाश, आर देवेन्द्र ,आर अमित , सैनिक,आर देवेन्द्र तिवारी, बृजबिहारी ,प्रआर संदीप सिंह तोमर(सायबर सैल), प्रआर धर्मेन्द्र , आर चालक इस्लाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments