संगम सेवालय ने आदिवासी ग्राम राईपुरा में किया कपड़ा वितरण
छतरपुर। समाजसेवी संस्था संगम सेवालय द्वारा जिले किशनगढ़ क्षेत्र में आदिवासी बहुल राईपुरा पंचायत में जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण किया गया। पंचायत भवन में ग्रामीणों गाँव मे कपड़ो का वितरण किया यहाँ बच्चों के 90 जोड़ी कपड़े, 50 साड़ी, 70 जोड़ी पेंट-शर्ट, 80 सलवार सूट और 20 जोड़ी कुर्ता पायजामा का वितरण किया गया। संस्था सदस्य शिवम तिवारी ने बताया कि हमारे द्वारा शहर के लोगो से कपड़े एकत्र किए जाते हैं, फिर उनको जरूरतमदों को कपड़े वितरण किया जाता है। इस मौके पर राईपुरा पंचायत सरपंच चुरामन प्यासी, सचिव ओमप्रकाश दुबे, किशनगढ़ मंडल अध्यक्ष चतुर्भुज प्यासी, देवेंद्र सेन,जयनारायण पाठक, प्रमोद रैकवार, जीतेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments