हम सबकी है यह जिम्मेदारी, कचरे को डस्टबिन में ही डालें कलेक्टर ने छतरपुर शहर का निरीक्षण कर खुले में कचरा नही फैंकने की अपील की व्यायाम शाला को शुरू कराने के निर्देश
कलेक्टर संदीप जीआर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत शनिवार की सुबह छतरपुर शहर के सौंरा रोड स्थित वार्ड नम्बर 2 एवं 3 का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डों के पार्षद, एसडीएम एवं नगरपालिका के स्वच्छता अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जीआर ने दुकानदारों एवं वार्डवासियों से स्वच्छता के संबध में अपील करते हुए कहा कि हमें अपने द्वार, मोहल्ले और वार्ड को स्वच्छ बनाना है तभी हमारा शहर पूरी तरह स्वच्छ बनेगा। उन्होंने कहा कि दुकानों व घरों ने निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें और कचरा वाहन में ही डाले। उन्होंने कहा कि खुले और नालियों में कचरा न फैलाएं। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी सहयोग करें।
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर श्री जी.आर. ने सौंरा रोड तिराहा पर स्थित व्यायाम शाला का निरीक्षण करते हुए चालू कराने संबधित अधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया।
No comments